कुपोषण से मुक्त होगी संध्या, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लिया गोद (खुशियों कि दास्तां)
कुपोषण से मुक्त होगी संध्या, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि ने लिया गोद (खुशियों कि दास्तां)
-
 



 

 

  
  

  प्रदेश के साथ ही जिले को भी कुपोषण मुक्त बनाने हेतु जिला प्रशासन द्वारा ''मेरा बच्चा'' अभियान चलाया जा रहा है। कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु शासकीय सेवक, जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए बच्चे को गोद लेकर उनकी देख-रेख एवं जरूरी पोषण आहार उपलब्ध कराने का जिम्म ले रहें है।
    इसी तारतम्य में आज जिले के बडौद विकासखण्ड के ग्राम जामली में ''आपकी सरकार आपके द्वार''अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन  कलेक्टर श्री संजय कुमार की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि बड़ोद श्री भैरू सिंह परिहार भी उपस्थित थे। आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीण जनों द्वारा अपनी समस्याओं का समाधान करवाया जा रहा था। इसी बीच जिला कलेक्टर द्वारा जिले में कुपोषित बच्चों को लेकर ''मेरा बच्चा'' अभियान को लेकर आम जनमानस से कुपोषित बच्चों को गोद लेने अपील की गई। तभी कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री भैरूसिंह परिहार ने 4 वर्षीय छोटी सी बालिका संध्या पिता कैलाश को गोद लेने की घोषणा की गई। श्री परिहार ने संध्या को सुपोषित करने की जवाबदारी लेते हुए उसे हर महीने 1000 रुपये देने तथा उसके स्वास्थ्य की एवं शिक्षा की पूरी जिम्मेदारी ली गई। यह सुनकर संध्या के माता पिता कहने लगे की अब मेरी बच्ची भी कुपोषित से सुपोषित होकर हष्ट-पुष्ट बनेगी।  साथ ही हम दोनों पति-पत्नी भी संध्या को उचित पोषण आहार  समय-समय पर देते रहेंगे, ताकि वह जल्द स्वस्थ हो सकें।  संध्या को गोद लेने पर संध्या के माता-पिता के साथ साथ कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रामीण जनों द्वारा जिला प्रशासन एवं जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि की प्रशंसा की गई।  ''मेरा बच्चा'' अभियान को लेकर जिला प्रशासन के अभिनव पहल की हर जगह प्रशंसा की जा रही है इसी तरह बच्चा गोद लेने का सिलसिला लगातार जिले में जारी है।